उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदल ली है। बादलों का डेरा डाल दिया है। देर शाम बदरीनाथ-केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। इस दौरान चोटियों पर बर्फबारी और मैदान में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
पिछले कई दिनों से उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क बना हुआ था। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दिनभर घने बादल छाये रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ की चोटियों समेत पिथौरागढ़ में भी देर शाम तक हल्का हिमपात हो गया। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। पिथौरागढ़ में सीमांत तहसील मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पंचाचूली, राजरंभा और हंसालिंग में दोपहर बाद हल्का हिमपात हुआ। इस बीच मैदानों में सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। ज्यादातर इलाकों का तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
यह भी पढ़ें - पौडी गढ़वाल : पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, रविवार तक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार बने हुए हैं। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। जिससे तापमान में और गिरावट आा सकती है।
मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ी ठंड
मसूरी और इससे लगे आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार रात से ही आसमान में घने बादल छाने लगे थे। बुधवार को पूरे दिन भर आसमान में बादर रहे और शीत लहर चलती रही।
यह भी पढ़ें - पहली बार IIT रुड़की के छात्र को मिला इतने करोड़ का पैकेज