Uttarnari header

uttarnari

टिहरी : CM धामी ने कंडीसौड़ में किया डेढ़ अरब की योजनाओं का शिलान्यास

उत्तर नारी डेस्क

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा धनोल्टी के अंतर्गत विकासखण्ड मुख्यालय कंडीसौड में नागराजा मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने विकासखण्ड कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ₹1 अरब 41 करोड़ 37 लाख लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमे पेयजल निगम की 6, जल संस्थान की 10, पीएमजीएसवाई द्वितीय तथा लोनिवि की 2-2 योजनाएं व ग्रामीण निर्माण विभाग की 1 योजना शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें - पिता को कार चलाना सिखा रहा था बेटा, खाई में लुढ़का वाहन 

इस दौरान सीएम ने क्षेत्र की जनता को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि उन्हें जनता व समर्थकों के बीच आकर एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। इससे विकास के पथ पर चल रहे उत्तराखण्ड के लिए काम करने की नई उमंग मिल जाती है। साथ ही सीएम ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बिपिन रावत उनकी स्मृति में हमेशा बने रहेंगे। एक सैनिक पुत्र होने के नाते उनका बिपिन रावत से साथ घनिष्ठ संबंध था। कुछ लोग जनरल बिपिन सिंह रावत को गली का गुंडा कहते थे, लेकिन आज राजनीतिक लाभ के लिए अपनी रैलियों में उनके बड़े-बड़े पोस्टर लगा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व का असर यह पड़ा कि जो लोग धर्म नहीं मानते थे, वह धर्म मानने को मजबूर हैं और जो कर्म नहीं करते थे वह कर्म करने को मजबूर हुए. यह उनकी मजबूत कार्यशैली का एक शानदार उदाहरण है। 

यह भी पढ़ें - शराब पीकर चला रहा था युवक गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज 

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़, डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, गोविंद सिंह रावत, राजेन्द्र जुयाल, रामचंद्र खंडूरी, मीरा सकलानी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - तीसरी आँख की नज़र में रहेगा नैनीताल जिला 

Comments