उत्तर नारी डेस्क
आज हरिद्वार में CDS जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी स्व मधुलिका रावत की अस्थियां को पूरे सैन्य सम्मान के साथ मां गंगा में विसर्जित किया गया है। जहां जनरल रावत की छोटी बेटी तारिणी ने अपनी बड़ी बहन कृतिका के साथ वीआईपी घाट में अस्थियों का विसर्जन को सैन्य सम्मान और सेना के बैंड के बीच किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सहित भारी संख्या में लोगों ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें - फिल्म निर्माता अली अकबर का इस्लाम छोड़ने का फैसला, CDS रावत की मौत का अपमान बर्दाश्त नहीं
बता दें कि बीते बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई17वी5 विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में सिर्फ वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण सिंह ही बचे हैं। जिन्हे इस वक्त लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CDS बिपिन रावत की भतीजी बनी शूटिंग में नेशनल चैंपियन