Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : CDS बिपिन रावत की भतीजी बनी शूटिंग में नेशनल चैंपियन

उत्तर नारी डेस्क



जहां एक और पूरा देश देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत(Bipin Rawat) एवं मधुलिका रावत के निधन से शोक में डूबा हुआ है। तो वहीं दूसरी और सीडीएस रावत की भतीजी बांधवी सिंह ने शूटिंग में नेशनल चैंपियन बनकर संपूर्ण देश को गौरान्वित किया है।

आपको बता दें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान बांधवी सिंह को गुरुवार तक इसकी खबर नहीं दी गई थी कि उन के बुआ-फूफा नहीं रहे। क्यूंकि चैंपियनशिप खेल रहे खिलाड़ियों के पास तैयारी के दौरान कोई फोन नहीं होता है। वह उस वक्त 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 खेल रही थीं और गुरुवार तक उन्होंने इस चैंपियनशिप में आठ गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके बाद जब बांधवी सिंह को बुआ और फूफा के निधन की खबर दी गई है। तो बांधवी सिंह भावुक हो गई और जीत के बाद बांधवी ने ये मेडल्स अपने बुआ और फूफा को समर्पित कर दिए।

यह भी पढ़ें - देहरादून : 13 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहे FRI के द्वार 

 सीनियर वर्ग में नेशनल चैंपियन बनी बांधवी

बताते चलें बांधवी सिंह 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप में नेशनल चैंपियन बनी हैं। वह गुरुवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में 4 गोल्ड मेडल जीती थीं। बांधवी ने चार मेडल टीम में और चार मेडल व्यक्तिगत स्पर्धा में जीते हैं। बांधवी सीनियर वर्ग में नेशनल चैंपियन बनी हैं। साथ ही जूनियर में भी नेशनल रेकॉर्ड बनाया है। बांधवी सिंह भोपाल स्थित शूटिंग अकादमी की छात्रा हैं। वह मधुलिका रावत की सगी भतीजी हैं।

अब तक 5 नेशनल खेल चुकी हैं बांधवी सिंह 

इससे पहले भी बांधवी सिंह रायफल शूटिंग में अब तक 5 नेशनल खेल चुकी हैं, जिसमें पिछले साल 2019 में भोपाल में हुए नेशनल गेम्स में 8 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, और दो ब्रॉन्ज मेडल थे। इनके अलावा 50 मीटर ईवेंट में ओलंपिक कोटा वाली एक खिलाड़ी अंजुम मॉडगिल हैं, जो बांधवी से उम्र में काफी बड़ी हैं, उन्हें बीट करते हुए बांधवी ने गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया था। बांधवी सिंह को साल 2019 में नेशनल चैंपियन ऑफ इंडिया का टाइटल भी मिल चुका है। 

यह भी पढ़ें - रोजगार : युवाओं के पास SBI में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 29 दिसंबर तक करें अप्लाई

Comments