उत्तर नारी डेस्क
पिथौरागढ़ पुलिस की यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पिथौरागढ़ पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया है।
बता दें पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में आज दिनांक- 23.12.2021 को प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी द्वारा यातायात व्यवस्था/ वाहन चैकिंग के दौरान एक पिकप वाहन चालक, ललित सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह, निवासी- बलुवाकोट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 35 वर्ष, को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया गया तथा वाहन पिकप संख्या- UK05CA- 1887 को एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया ।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : यातायात पुलिस ने वाहन चालकों दी यातायात नियमों की जानकारी