Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

 ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी 

21-दिसम्बर-2021
वार:---------मंगलवार
तिथी:--------2द्बितिया14:53
माह:----------पोष6गते
पक्ष:-----------कृष्णपक्ष
नक्षत्र:----------पुनर्वसु 22:24
योग:----------- ब्रह्रा 11:36
करण:----------गर 14:54
चन्द्रमा:--मिथुन 15:46तक/कर्क
सुर्योदय:--------07:25
सुर्यास्त:---------17:46
दिशा शूल---------उत्तर
निवारण उपाय:---- तिल का सेवन
ऋतु: ----------------शिशिर
गुंलिक काल:---12:18से 13:36
राहू काल:-------14:53से16:11
अभीजित-------11:58से12:39
विक्रम सम्वंत -------2078
शक सम्वंत ----------1943
युगाब्द ----------------5123
सम्वंत सर नाम:------राक्षस
       ⏲️चोघङिया दिन⏲️
चंचल:-10:00से11:18तक
लाभ:-11:18से12:36तक
अमृत:-12:36से13:54तक
शुभ:-15:11से16:29तक
      ⏰चोघङिया रात
लाभ:-19:29से21:11तक
शुभ:-22:54से00:37तक
अमृत:-00:37से02:19तक
चंचल:-02:19से04:02तक

🪴🎍आज के विशेष योग🎍🪴
 वर्षका253वाँ दिन, भद्रा अतंरात 27:56से दि. 22 दिसम्बर को 16:52तक पृथ्वी -लोक-अशुभ-ईशान,उत्तरायण प्रारभं, शिशिर ऋतु प्रारभं, वर्ष का सबसे छोटा दिन, सूर्य सायनमकर में 21:30,राजयोग प्रारंभ 22:24,

     🏡🎪वास्तु टिप्स🎪🏡
मंगलवार के दिन गलती से भी उड़द की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन उड़द खाने से शनि-मंगल का संयोग आपकी सेहत के लिए कष्टकारी हो सकता है।
      🏵️सुविचार🏵️
हंस सफेद है, बगुला सफेद है, तो हंस और बगुले में क्या भेद है ? जिस प्रकार पानी और दूध में भेद करने के ज्ञान से पानी, पानी होता है और दूध , दूध होता है। उसी प्रकार हंस, हंस होता है, बगुला, बगुला ही होता है। 

   💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
पेट के रोगों में : 1 से 3 ग्राम मेथीदानों का चूर्ण सुबह, दोपहर व शाम को पानी के साथ लेने से अपच, दस्त, भूख न लगना, अफरा, दर्द आदि तकलीफों में बहुत लाभ होता है।

      🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🏵️ मेष राशि :- आज आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव होगा। घर का वातावरण आनंददायी रहेगा। आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यवसाय में संतोष और छुटकारे का अनुभव करेंगे। सामाजिक दृष्टि से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों, स्नेहीजनों के साथ आनंदप्रमोद पूर्वक प्रवास-पर्यटन का तथा वस्त्राभूषणों का अवसर प्राप्त होगा।
🏵️ वृषभ राशि :- आज आकस्मिक खर्च होने की संभावना है ऐसा गणेश जी कहते हैं। विद्यार्थीजनों को पढ़ने-लिखने में विघ्न आएगा। मन कुछ उध्विग्न रहेगा, परंतु मध्यांह के बाद घर में सुख-शांति का वातावरण बन जाएगा। आरोग्य में सुधार होगा। कार्य सफलता से यश प्राप्त होगा। व्यवसाय में सहकार्यकरो का सहकार अच्छा मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।
🏵️ मिथुन राशि :- आज आपको जमीन, मकान आदि पत्रों या दस्तावेजों के विषय में सावधानी बरतनी होगी। परिवारजनों के साथ बिना कारण तनाव बढ़ेगा। संतानों के विषय में आपको चिंता रहेगी। विद्या, अभ्यास में विध्न-बाधा आएगी। आकस्मिक धन के खर्च की संभावना है। मित्रों की भेंट से मन प्रसन्न रहेगा।
🏵️ कर्क राशि :- आज का दिन आध्यात्मिक और गूढ़ विद्याओं में सिद्धि प्राप्त करने के लिए अच्छा है ऐसा गणेश जी कहते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आपको आनंदित रखेगा। आज आप कुछ अधिक ही संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे। मध्यांह के बाद उपाधियों के कारण आप चिंतित रहेंगे। स्फूर्ति और प्रफुल्लितता का अभाव रहेगा। परिवारजनों से मतभेद रहेगा। 
🏵️ सिंह राशि :- आज आप मधुरवाणी से किसी कार्य में विजयी बनने में समर्थ होंगे। परिवार के लोगों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। परंतु मध्यांह के बाद भी किसी कार्य में बिना सोचे समझे निर्णय न लीजिएगा ऐसी गणेश जी सलाह देते है। अपनों से लाभ होगा। मित्रों-स्वजनों से भेंट होगी। प्रतिस्पर्धियों का सामना आप कर सकेंगे। 
🏵️ कन्या राशि :- आज आपका दिन शुभफलदायी है ऐसा गणेश जी कहते हैं। अपनी वाणी के प्रभाव से आप लाभदायी और प्रेम भरे सम्बंधो को स्थापित कर सकेंगे। आपकी वैचारिक समृद्धि अन्य जनों को प्रभावित कर सकेगी। व्यावसायिक दृष्टि से भी आज का दिन लाभदायी होगा। मन आनंदित रहेगा। आर्थिक लाभ होने की संभावना है। परिवार में वातावरण आनंदप्रद रहेगा। बौद्धिक चर्चा में विवाद को टालकर चर्चा का आनंद लूटिएगा।
🏵️ तुला राशि :- आज आकस्मिक खर्च करने के लिऐ सावधानी बरतने के लिऐ गणेश जी आपको कहते हैं। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण मित्रों के साथ उग्र चर्चा या झगडा़ न हो जाए इसका भी ध्यान रखिऐगा। कोर्ट-कचहरी की कार्यवाही से आज संभलकर चलिऐगा। मध्यांह के बाद स्थिति में सुधार होगा। मानसिक स्वस्थता के साथ साथ वाणी की मधुरता से अन्य जनों के साथ आनंद की प्राप्ति होगी।
🏵️ वृश्चिक राशि :- आज आपको अनेक क्षेत्रों में लाभ और यश-कीर्ति प्राप्त होगी ऐसा गणेश जी कहते हैं। धन की प्राप्ति के लिऐ योग अच्छा है। मित्रों के पीछे धन खर्च होगा। परंतु साथ-साथ उनके सङ्ग घूमने जाने का भी भरपूर आनंद आप उठा सकेंगे। परंतु मध्यांह के बाद आपको शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता का अनुभव करना पड़ेगा। किसी के साथ अहम् की टक्कर न हो इसका ध्यान रखिऐगा। 
🏵️ धनु राशि :- आज गणेश जी कहते हैं कि आपका दिन लाभकारी होगा। घर का क्षेत्र तथा व्यवसाय का क्षेत्र, दोनों क्षेत्रों में आनंदप्रद वातावरण आपको प्रफुल्लित रखेगा। शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। व्यवसाय में लाभ भी होगा। सरकारी कार्यों में लाभ मिलेगा। अनेक क्षेत्रों में यश-कीर्ति प्राप्त होगी। आपकी आय और व्यापार, दोनों में वृद्धि होगी। किसी रमणीय स्थल पर आप घूमने जाएँगे।
🏵️ मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी आ सकती है। परिश्रम की अधिकता रहेगी, जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी और व्यावसायिक लाभ की स्थिति रहेगी। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। श्री गणेश जी कहते हैं कि वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी से विवाद हो सकता है। सेहत को लेकर सावधानी रखें।
🏵️ कुंभ राशि :- आज का संपूर्ण दिन शुभफलदायी होगा ऐसा भगवान गणेश जी कहते हैं। क्रोध और वाणी पर आज संयम रखिएगा। परिवार जनों के साथ वाद-विवाद में न पड़ियेगा। मध्यांह के बाद स्वजनों तथा मित्रों के साथ आप का समय बहुत आनंदपूर्वक बीतेगा। धार्मिक प्रवास भी होगा। सुदूर से समाचार मिलेंगे।
🏵️ मीन राशि :- आज का दिन दैनिक कार्यो में आपको शांति प्रदान करेगा। किसी मनोरंजक स्थल पर मित्रों या परिचितों के साथ आनंद मनाने का आयोजन बना सकेंगे। व्यापार में भागीदारों के साथ व्यवहार अच्छा रहेगा, परंतु मध्यांह के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा। परिवारसे वाणी पर संयम रखिएगा। आर्थिक व्यय होने की भी संभावना है। 

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments