ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
17:-दिसम्बर-2021
वार:----------शुक्रवार
तिथी:---------14चतुर्दशी
पक्ष:-----------मार्गशीर्षशुक्लपक्ष
माह:-----------पौष 2गते
नक्षत्र:----------कृतिका 10:40
योग:------------सिद्ध08:12
करण:------------गर 18:02
चन्द्रमा:------------वृष
सुर्योदय:------------07:23
सुर्यास्त:-------------17:44
दिशा शूल------------पश्चिम
निवारण उपाय:-----जौं का सेवन
ऋतु :-----------------हेमंत ऋतु
गुलीक काल:---08:30से 10:00
राहू काल:------11:00से12:30
अभीजित-------11:56से12:37
विक्रम सम्वंत -----2078
शक सम्वंत --------1943
युगाब्द ---------------5123
सम्वंत सर नाम:-----राक्षस
⏲️चोघङिया दिन⏲️
चंचल:-07:23से08:31तक
लाभ:-08:31से09:59तक
अमृत:-09:59से11:16तक
शुभ:-12:33से13:51तक
चंचल:-16:26से17:44तक
⏰चोघङिया रात⏰
लाभ:-21:08से22:50तक
शुभ:-00:33से02:16तक
अमृत:-02:16से03:59तक
चंचल:-03:59से05:42तक
🪴🎍 आज के विशेष योग🎍🪴
वर्ष का 249वाँ दिन,पिशाचमोचन श्राद्ब,जैन चौदस, रवियोग प्रारंभ 10:40 यमघण्टयोग 10:40से सुर्योदय, शिवचतुर्दशी व्रत(निराहार),त्रिपुरभैरव जयंती, मुनि सभंवनाथ जयंती, पिसाचमोन यात्रा,
🏡🎪वास्तु टिप्स🎪🏡
शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह और मां भगवती को समर्पित है. इस दिन साज–श्रृंगार का सामान और घर के डेकोरेशन से जुड़ी चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन पूजा–पाठ का सामान, वाहन, भूमि–भवन आदि खरीदने से बचना चाहिए।
🏵️सुविचार🏵️
संसार के सभी रिश्ते समय पर काम आए यह जरूरी नहीं है पर भगवान से जुड़ा हर रिश्ता समय पर जरूर काम आता है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
दमा से बचाव और उसके घरेलु उपचार
एक पके केले में चाकू से लम्बाई में चीरा लगाकर उसमें एक चौथाई छोटा चम्मच महीन पीसी काली मिर्च भर दें। फिर उसे 2-3 घंटे बाद हल्की आँच में छिलके सहित भून लें। ठंडा होने पर केले का छिलका निकालकर केला खा लें। एक माह में ही दमें में खूब लाभ होगा।
लहसुन की दो पिसी कलियां और अदरक की गरम चाय पीने से भी अस्थमा नियंत्रित रहता है। इस चाय का सेवन सबेरे और शाम करना चाहिए।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🏵️ मेष राशि :- आज आपको मेहनत के अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इस राशि के बिल्डर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। मित्रता के लिए भी आज का दिन बेहतर रहेगा। नई दिशा में आगे बढ़ने के आपको कई मौके मिलेंगे। आज आप अपने मन की बात दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। अधिकारियों से आपके संबंध भी सुधर सकते हैं। हनुमान जी को लड्डू चढ़ाएं, तरक्की मिलेगी।
🏵️ वृष राशि :- आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे। आपका रूका हुआ काम समय पर पूरा हो जायेगा। अधिकारी वर्ग आपसे इम्प्रेस होंगे । इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा। कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं। आप उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आपको निवेश के मामले में कोई अच्छी सलाह मिल सकती है। घर के बाहर छत पर मिट्टी के बर्तन में चिड़ियों के लिए पानी रखें, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
🏵️ मिथुन राशि :- आज आप किसी मित्र के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। आपको जीवन-साथी से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। काम के साथ चुनौतियाँ भी ज्यादा हो सकती हैं। ऑफिस के कुछ मामलों में आपकी टेंशन बढ़ सकती है। मन में आती कुछ बातें आपको परेशान कर सकती हैं। रोजमर्रा के कामों में मन कम ही लग पायेगा। बंदरों को केला खिलाएं, मुश्किलों का अंत होगा।
🏵️ कर्क राशि :- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। परिवार में कुछ अनबन की स्थिति हो सकती है। ऑफिस में कुछ नयी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आ सकती हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। आपको किसी से ज्यादा उम्मीद लगाने से बचना चाहिए। आज हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं,सारी परेशानियां दूर होंगी।
🏵️ सिंह राशि :- आज आप नई चीजें सीखने की कोशिश कर सकते हैं। इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। कोई जरूरी केस आपके पक्ष में हो सकता है। जीवन-साथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। दाम्पत्य संबंध में मधुरता बढ़ेगी। कम मेहनत से भी आपको ज्यादा फायदा हो सकता है। जरूरतमंद को भोजन करायें, रिश्तों में मिठास आयेगी।
🏵️ कन्या राशि :- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। इस राशि के व्यापारी वर्ग को धन लाभ होगा। कारोबार में नए लोगों से कॉन्टैक्ट भी होंगे। आपको काम करने के कई नये मौके मिलेंगे। ऑफिस का काम समय से निपटा लेंगे। आपसे कुछ लोग इम्प्रेस भी होंगे। परिवार में कोई अच्छी खबर मिलेगी। आपको कुछ अलग तरह के अनुभव होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें, सफलता मिलेगी।
🏵️ तुला राशि :- आज आपका दिन सामान्य रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। परिवार में विवाद की स्थिति बन सकती है। आप किसी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं। किसी मित्र से भी अनबन होने की संभावना है। फालतू की बहस करने से आपको बचना चाहिए। पुरानी बातों के कारण कुछ कामों में आपका मन नहीं लगेगा। बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए 108 बार मंत्र- ‘ॐ श्री हनुमंते नमः’ का जाप करें।कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी।
🏵️ वृश्चिक राशि :- आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपके पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। आप किसी नये काम की शुरूआत कर सकते हैं। किसी काम में माता-पिता की राय लेना बेहतर रहेगा। इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है। दूसरों पर आपके काम का पॉजिटिव असर पड़ेगा। अपने गुरु का आशीर्वाद लें, पूरे दिन खुशियाँ मिलती रहेंगी।
🏵️ धनु राशि :- आज आपका दिन शानदार रहेगा। बच्चों के साथ आप अधिक समय बितायेंगे, इससे आपके बीच रिश्ते मजबूत होंगे। पैसा कमाने के नए मौके सामने आयेंगे। किसी काम से आप दोस्त के घर पर जायेंगे। प्रेम-प्रसंग में आपको सफलता मिलेगी। आपके दाम्पत्य जीवन में समरसता आयेगी। मेहनत के बल पर आप हर चीज को अपने अनुकूल कर लेंगे। अनाथालय में बच्चों को कुछ गिफ्ट करें, समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
🏵️ मकर राशि :- आज आपका दिन अच्छा रहेगा। घर में किसी मेहमान के आने से खुशी का माहौल बनेगा। आपकी मुलाकात किसी पुराने दोस्त से हो सकती है। आप अपनी बात दूसरों के सामने रखने में सफल हो सकते हैं। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। हनुमान जी के दर्शन करें, समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
🏵️कुंभ राशि :- आज आपका दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस में सभी से विनम्रता से पेश आने पर आप आगे बढ़ेंगे। आपको धन लाभ के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे। किसी नजदीकी दोस्त के साथ मिलकर काम करने से आपको लाभ होगा। जीवन-साथी के साथ प्यार बढ़ेगा। आपके काम समय से पूरे हो जायेंगे। अचानक धन लाभ होने की संभावना है।हनुमान जी के मंदिर में जाकर रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें, कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
🏵️ मीन राशि :- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। अगर कोई व्यक्ति आपकी कुछ ज्यादा ही प्रशंसा कर रहा है, तो आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। ऑफिस में आपकी परफॉरमेंस अच्छी रहेगी। इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। आपको थोड़ी सुस्ती महसूस हो सकती है। आपको कहीं-सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना चाहिए। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जल में कुछ दाने अक्षत डालकर सूर्यदेव को जल चढ़ाएं, काम बनते नजर आयेगें।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243