उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में मंत्री धन सिंह रावत की कार पलट गई है। फ़िलहाल स्वास्थ्य मंत्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद डॉ धन सिंह रावत थलीसैंण से देहरादून आ रहे थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टाफ भी साथ था। जिसमे यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे। अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास यह हादसा हुआ। फ़िलहाल वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - जंगल से मिला अज्ञात महिला का गला-सड़ा शव, फैली सनसनी
पौड़ी एसएसपी पी रेणुका ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन में मंत्री धन सिंह रावत भी सवार थे, जो बिल्कुल सुरक्षित हैं। सड़क पर पाला गिरने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था।
बता दें धन सिंह रावत अपने काम करने के अंदाज लिए जाने जाते हैं। साल 1989 में ही धन सिंह रावत ने स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस ज्वाइन की थी। धन सिंह रावत का नाम एक वक्त सीएम के तौर पर भी चर्चाओं में था। हालांकि राज्य में अगले साल होन वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा, ये अभी साफ होना है।
यह भी पढ़ें - प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा