Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अगर देहरादून आ रहे हैं तो साथ लानी होगी RT-PCR रिपोर्ट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। जिसने शासन प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। इसी बीच दुनियाभर में नए कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के सामने आया हैं, जिसने हड़कंप मचा दिया है। वहीं, कोरोना संक्रमण के नये ख़तरों को लेकर राजधानी दून में दूसरे राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य हो गयी है। इस संबंध में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बीते बुधवार रात इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया है कि कोरोना टीके की दोनों डोज लगा चुके लोगों को इससे राहत रहेगी। लेकिन जिन्होंने अब तक दोनों डोज नहीं लगाई है, उन्हें हर हाल में 72 घंटे की निगेटिव रिपोर्ट लानी ही होगी। 

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) घोषित किया है। जिले में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आरटीपीसीआर टेस्टिंग को बढ़ाया जाना अतिआवश्यक है।

साथ ही वर्तमान में जिले की सीमाओं आशारोड़ी, कुल्हान, रायवाला, आईएसबीटी, बस स्टेशन, जौलीग्रांट एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर रेंडम सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राज्य में आने वाले सभी लोगों की अधिकतम 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर, ट्रू नेट, सीबीएनएएटी, आरएटी कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ही जिले में प्रवेश देने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें - 2022 उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव होंगे स्थगित? 

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी की आख्या व सिफारिश के आधार पर 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच की अनिवार्यता की गई है। जन सुरक्षाहित में बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले सभी लोगों को इसे लाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग कोविड टीके की दोनों डोज लगा चुके हैं, उन्हें रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता नहीं होगी। हालांकि लिखित आदेश में उन्होंने इसका कोई जिक्र नहीं किया है। 

बताते चलें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में बुधवार को 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह है कि कल कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, राहत की खबर यह है कि कल 42 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है।

यह भी पढ़ें - हरक को नहीं हरदा पर भरोसा, कही ये बड़ी बात 


Comments