Uttarnari header

uttarnari

2022 उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव होंगे स्थगित?

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में अगले दो-तीन महीनों में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने हैं। इसी बीच ओमिक्रॉन और कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते दिखाई दे रहे है। जिस वजह से विधानसभा चुनाव पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर चुनाव को स्थगित करने की मांग की गई। वहीं, नैनीताल हाईकोर्ट ने बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई की। जिस पर कोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 3 जनवरी को होगी। सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में हुई।


बता दें कि उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2022 में होने की उम्मीद है। जिसे जीतने के लिए हर दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुका है। सभी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जिसके लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई।जिसमें याचिकाकर्ता ने कहा है कि कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में फिलहाल चुनाव को टाला जाए और आगे बढ़ा दिया जाए। क्युकी इनके द्वारा कोरोना के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। दायर याचिका में ओमीक्रोन का जिक्र करते हुए कहा है कि यह कोरोना के किसी भी अन्य वैरियंट की तुलना में 300% से अधिक तेजी से फैल रहा है। इसलिए लोगों के जीवन की रक्षा के लिए यह आवश्यक हो गया है कि चुनावी रैलियों जैसी बड़ी सभाओं से बचा जाए। इसके साथ ही याचिका में यह भी मांग की गई है कि सभी राजनीतिक दलों को यह निर्देश दिए जाए कि वो अपनी रैलियां वर्चुअल माध्यम से करें। साथ ही कोर्ट से नए साल के जश्न के दौरान होने वाली पार्टियों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।



Comments