उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से आज की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त कर दिया है। उन्होंने इस दौरान ऋषभ पंत को वीडियो कॉल के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेक्षित की साथ ही भेंट के लिए आमंत्रित किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'राज्य ब्रांड एंबेसडर' नियुक्त किया है। वहीं ऋषभ पंत ने इस मौके पर खुद को मिली इस जिम्मेदारी के लिए आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें - उर्वशी रौतेला ने पहनी 40 लाख की ड्रेस, ऐसे दिया ड्रेस को देशी टच
आपको बता दें ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्तूबर 1997 को रुड़की में हुआ था। इनका पैतृक गांव पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गांव में है। ऋषभ पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं और इन्हें भारत का 'गिलक्रीस्ट' कहा जाता है। पंत ने भारत के लिए अभी तक खेले 35 टेस्ट मैचों में 39.71 के औसत से 1549 रन बनाए हैं, जबकि 18 वनडे में उन्होंने 33.06 के औसत से 529 और 41 टी20 मुकाबलों में 23.07 के औसत से 623 रन बनाए हैं। हालांकि, वनडे और टी20 फोरमैट में उनका प्रदर्शन नाम के अनुरूप नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने टेस्ट में कुछ ऐसी पारियां खेलीं, जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल पहुंचे केदार घाटी
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)