उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। जिसको देखते हुए सभी पार्टी एक्टिव हो चुकी हैं। इसी कड़ी में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने भी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। साथ ही उक्रांद ने खुशहाल उत्तराखण्ड बनाने के साथ ही सत्ता में आने पर सख्तू भू कानून लागू करने का वादा किया है।
आपको बता दें शनिवार को कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी और तमाम यूकेडी नेताओं ने विधानसभा चुनाव-2022 का घोषणा पत्र जारी किया है। उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने मौज मस्ती में अपना कार्यकाल काटा। सरकार में अनुभवहीनता, अकर्मण्यता, दिशाहीनता और अहंकार भरा दम्भ दिखाई दिया। प्रचंड बहुमत से सरकार ने जनहित के काम करने थे, लेकिन अहंकार से भरे होने के कारण जनता की भावनाओं और हितों पर कुठाराघात किया।
ऐरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के हितों की घोर अनदेखी की। एक के बाद एक जनता के खिलाफ निर्णय लिए। अब चुनावों में हार के डर से निर्णय धड़ाधड़ वापस लिए जा रहे हैं। जिला विकास प्राधिकरण, गैरसैंण कमिश्नरी, देवस्थानम बोर्ड इसके उदाहरण हैं।
यह भी पढ़ें - 300 मीटर गहरी खाई में गिरा कैन्टर, चालक की मौत
साथ ही कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की परिकल्पना के पीछे सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि यहां की जनता को लगता था कि उत्तर प्रदेश में रहकर इस पर्वतीय क्षेत्र के आठ जिलों का विकास इसलिए नहीं हो पाता है क्योंकि लखनऊ और दिल्ली में बैठे नेता और नौकरशाह पहाड़ के भूगोल को नहीं जानते हैं। वे यहां कि नदियां, जंगल, संस्कृति और भाषा को नहीं जानते। वहीं, चौंकाने वाली बात ये है कि आजादी के 75 साल में पहाड़ में जितना पलायन नहीं हुआ उससे कई गुना राज्य बनने के बाद हुआ है। उन्होंने कहा कि राजधानी का सवाल उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल गैरसैंण (चंद्रनगर) को पहाड़ की आत्मा मानती है। ऐसे में हमारा शुरू से ही मानना रहा है कि गैरसैंण राजधानी एक जगह का नाम नहीं है, यह पहाड़ में विकास के विकेंद्रीकरण का दर्शन भी है। उन्होंने बताया कि यूकेडी ने शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा भी घोषणा पत्र में प्रमुखता से उठाया है। उत्तराखण्ड राज्य की मांग जिन मुद्दों को लेकर हुई थी उसमें शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख थे।
उक्रांद ही एकमात्र ऐसा दल है जिसके पास उत्तराखण्ड के समग्र विकास का विजन है और जो उत्तराखण्ड को विकास की राह में ले जा सकने एवं खुशहाल प्रदेश बना सकने में समर्थ है। इस दौरान पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई के साथ ही वरिष्ठ नेता चंद्र शेखर कापड़ी, एपी जुयाल, डा. शक्तिशैल कपरूवान, किशन मेहता, ललित बिष्ट, जयप्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक रावत,किरण रावत, राज नितिन रावत, केंद्रपाल सिंह तोपवाल आदि मौजूद रहे।
उक्रांद के चुनावी वादे
-उत्तराखण्ड की स्थायी राजधानी गैरसैंण में बनाएंगे
-बेरोजगारी दूर करने के लिए दीर्घकालिक नीति
-शिक्षा नीति को प्रभावी एवं रोजगारपरक बनाया जाएगा
-राज्य के हर आदमी को स्वास्थ्य सुविधा देंगे
-कृषि, बागवानी, पशुपालन, कुटीर उद्योग और पर्यटन पर फोकस
- बड़े, लघु एवं कुटीर उद्योगों को देंगे बढ़ावा
-पंचायतीराज एवं स्थानीय निकायों को मजबूती
-महिलाओं की सुरक्षा
-भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड
यह भी पढ़ें - देवभूमि में चल रही थी खुदाई तभी जमीन से शिव-पार्वती के निकलने का ग्रामीणों को हुआ आभास, जानें पूरा मामला