Uttarnari header

uttarnari

देवदूत बनी उत्तराखण्ड पुलिस खाई में गिरे बजुर्ग की बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस एक बार फिर खाई में गिरे बजुर्ग के लिए देवदूत बनी है। आपको बता दें रविवार सांय एक बुजुर्ग व्यक्ति के शिवपुरी के पास खाई में गिरने की सूचना पर चौकी प्रभारी शिवपुरी सुनील पंत कांस्टेबल रविंद्र राणा के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को खाई से निकालकर पूछताछ की गई। तो बुजुर्ग व्यक्ति ने स्वयं का नाम दर्शन लाल पुत्र नरेंद्र लाल निवासी ग्राम बडल, पट्टी दोगी, थाना मुनिकीरेती (उम्र 75 वर्ष) बताते हुए जानकारी दी कि वह पैदल जाते समय फिसलकर खाई में जा गिरे।

यह भी पढ़ें - गुलदार ने गौशाला का दरवाजा तोड़कर दुधारू गाय को बनाया शिकार 

खाई में गिरकर चोट लगने से बुजुर्ग के सिर से काफी खून बह रहा था जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल उन्हें राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश उपचार हेतु पहुँचाया गया तथा परिजनों को सूचित किया गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग के सिर पर 10 टांके आये। फ़िलहाल बुजुर्ग की हालत स्थिर है। इलाज के दौरान परिजन भी चिकित्सालय पहुँच गए। इलाज के बाद हालात स्थिर होने पर बुजुर्ग को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा बुजुर्ग के सकुशल होने पर टिहरी पुलिस के मानवीय कार्य पर आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

Comments