Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राहुल गांधी की हरीश रावत को हिदायत, हरीश रावत की बात से नाराज

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा संगठन को लेकर सोशल मीडिया में किया गए एक के बाद एक ट्वीट से जहां सियासी घमासान मचा हुआ था। तो वहीं पार्टी आलाकमान की ओर से सभी नेताओं को हाल ही में दिल्ली बुलवाया गया था। जहां सभी नेताओं से से जवाब तलब किया जा रहा था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी। अब इस मुलाकात के बाद नाराज राहुल गांधी ने हरीश रावत को हिदायत दे डाली है। 

आपको बता दें हरीश रावत को आलाकमान की ओर से आश्‍वासन तो मिल गया लेकिन साथ ही राहुल गांधी ने उन्हें हिदायत भी दे डाली है। राहुल गांधी इस बात से नाराज़ थे कि हरीश रावत ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखी है। कांग्रेस आलाकमान ने इस बार रावत को हिदायत दी है कि आगे से चुनाव यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि कांग्रेस एक साथ चुनाव नहीं लड़ रही है ,इसीलिए राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऑब्‍जर्वर नियुक्त किया है ताकि भविष्य में अगर उत्तराखण्ड कांग्रेस ने नेताओं के बीच कोई मनमुटाव होता है तो मामला गहलोत तक ही सुलझा लिया जाए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के हसीन मौसम का लुत्फ़ उठाने शिल्पा शेट्टी परिवार संग मसूरी पहुंची 

बताते चलें बीते दिनों हरीश रावत ने ट्वीट करके कहा था कि संगठन उनका साथ नहीं दे रहा है मन कर रहा है कि विश्राम कर लूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि नए साल में बाबा केदारनाथ कोई हाल ज़रूर निकालेंगे। जिसके बाद से उत्तराखण्ड की राजनिती में हलचल मच गयी थी। वहीं राहुल गांधी से बैठक के बाद हरीश रावत को नए साल का इंतज़ार तो नहीं करना पड़ा लेकिन नाराज राहुल गांधी की तरफ से हिदायत जरूर मिल गयी है और उत्तराखण्ड कांग्रेस का समाधान भी फ़िलहाल के लिए निकाल दिया गया है।

दरअसल 2002 में हरीश रावत के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया था और मुख्यमंत्री की कुर्सी एनडी तिवारी के हिस्से में आई थी। इस बार रावत कांग्रेस आलाकमान से आश्वासन चाहते थे ताकि चुनाव के बाद कोई दूसरा उम्मीदवार मुख्यमंत्री की रेस में ना खड़ा हो जाए। वहीं हरीश रावत भी यह जानते थे कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री घोषित करने का रिवाज नहीं है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड बीजेपी पर नहीं है हरक सिंह रावत को भरोसा, सामने आई ये बात 

Comments