उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम आज से करवट बदल सकता है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के हिमालयी राज्यों में पहुंचने के कारण बुधवार को उत्तराखण्ड के पांच पहाड़ी जिलों (Hilly Districts) में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, तीन दिन तक उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। जिससे प्रदेशभर में कंपकंपी बढ़ सकती है।
पिछले कई दिनों से उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क है। नवंबर में पूरे प्रदेश में औसत बारिश एक मिलीमीटर दर्ज की गई, जो कि सामान्य से 86 फीसद कम है। जबकि, इस माह सामान्य बारिश सात मिमी रहती है। हालांकि, अब दिसंबर की शुरुआत से ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिसकर्मियों का हुआ कोरोना एंटीजन टेस्ट, 18 मिले कोरोना संक्रमित
इस बीच उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है। इसके अलावा गुरुवार को पहाड़ों में बारिश व हिमपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम का यह मिजाज शुक्रवार तक बना रह सकता है। इसके बाद पांच दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के पुन: सक्रिय होने के कारण बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है और कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पडऩे के आसार हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून : सावधान, पालतू कुत्तों का लाइसेंस न होने के कारण मालिकों के कट रहे हैं चालान