उत्तर नारी डेस्क
इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों दिल पर राज करने वाले पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल शो के खत्म होने के बाद भी लोगों के दिल में बड़ी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। बता दें कि दोनों की जोड़ी को इंडियन आइडल शो में काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। वैसे तो यह शो खत्म भी हो चुका है लेकिन अब भी दोनों साथ में नजर आते हैं और आज भी यह जोड़ी लोगों को खासी पसंद आती है। वहीं पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल अब तक कई गाने एक साथ गा चुके हैं और साथ ही म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि इंडियन आइडल 12 खत्म होने के बाद भी पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल अक्सर ज्यादातर शो में साथ ही नज़र आते हैं। वहीं, अब फिर से इंटरनेट पर दोनों की एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की केमिस्ट्री को आप फिर से देख सकते हैं। पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का ये वायरल वीडियो उनके एक फैन पेज पर शेयर किया है। वीडियो को 1 लाख 89 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है। बता दें कि हाल ही में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने एक शो पर साथ में शिरकत की थी, जिसके होस्ट उदित नारायण और सुगंधा मिश्रा हैं। वहीं, इस दौरान पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल से सुगंधा और आदित्य ने कुछ सवाल जवाब किए, जिसका जवाब दोनों ने गाना गाकर दिया। जो अब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। वहीं, जब सुगंधा मिश्रा ने अरुणिता से सवाल किया कि अगर पवनदीप आपको डांडिया मार दें तो आप कौन सा गाना गाएंगी? तो थोड़ा सोचने के बाद अरुणिता ने ‘हमपे ये किसने हरा रंग डाला’ गाना गाकर जवाव दिया। जिसके बाद आदित्य नारायण ने पवनदीप से एक सवाल किया कि अगर आपको अरुणिता की शादी का कार्ड मिले तो आप का क्या रिएक्शन होगा? तब पवनदीप राजन ने थोड़ा सोचकर ‘अच्छा चलता हूं’ गाना गया। दोनों का यह अंदाज उनके प्रशंसकों को खूब भा रहा है। उनकी इस वीडियो को प्रशंसकों का ख़ूब प्यार मिल रहा है।