Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला लुंगी पहनकर शॉपिंग करने क्यों गई

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड का नाम मनोरंजन जगत में रोशन करने वाली, मिस यूनीवर्स 2015 का ख़िताब जीतने वाली कोटद्वार निवासी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में बनी है। परन्तु इस बार सुर्खियों में रहने का कारण उर्वशी का लुंगी पहनकर शॉपिंग करने जाना है। जी हाँ बॉलीवुड आइकन उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हुए अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस भी उनकी तस्वीरों का और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते है।अब इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में अपने फैंस के लिए एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लुंगी पहने हुए दिख रही हैं। इस बार उर्वशी लुंगी पहने जब नजर आई तो उनकी वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। उनके फैंस ये सवाल कर रहे हैं कि वह लुंगी पहनकर शॉपिंग पर क्यों गई। 


आपको बता दें अपने नये वीडियो में उर्वशी रौतेला लुंगी पहनकर शॉपिंग कर रही हैं। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर लुंगी लुक में एक रील शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दो सहेलियों के साथ लुंगी पहनकर शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियाे के साथ उन्होंने लिखा- लुंगी वेकेशन, लुंगी वन साइज फिट्स ऑल। वीडियो में उर्वशी और उनकी सहेलियां लुंगी पहने हाथों में सॉफ्ट ड्रिंक लिए नजर आ रही हैं। तीनों जैसे ही ड्रिंक पीती हैं तो छींकने लगती हैं। वीडियो में सबसे खास बात यह है कि अभिनेत्री लुंगी में दिख रही हैं, जिसे लेकर उनके फैंस काफी सरप्राइज हैं और जमकर टिप्पणियां कर रहे हैं।


उर्वशी ने लुंगी को फोल्ड कर शॉर्ट स्कर्ट का दिया लुक 
वहीं उर्वशी ने लुंगी को फोल्ड कर शॉर्ट स्कर्ट का लुक दिया है। जहां उर्वशी ने ब्लू कलर की क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने कमर पर स्टोन वाली बेल्ट लगाई है। एक्ट्रेस के इस वीडियाे पर लोग तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। उनके इस लुक को फैंस तो खूब पसंद कर रहे हैं। परन्तु कुछ फैंस जमकर टिप्पणियां भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यह क्या हो रहा है भाई? एक ने लिखा, कोरोना हो गया क्या? 

बता दें उर्वशी रौतेला दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल है। हाल ही में उर्वशी रौतेला को यूएई का गोल्डन वीज़ा मिला था। इसके साथ ही उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पहली ‘मिस यूनीवर्स फाइनलिस्ट’ भारतीय महिला की उपलब्धि भी प्राप्त है। फ़िलहाल वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। 


Comments