Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शिक्षक रमेश बडोनी ने बढ़ाया देवभूमि का मान, मिला अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के लिए गौरान्वित करने वाली ख़बर सामने आयी है। जहां फिजिक्स के प्रवक्ता रमेश बडोनी ने देवभूमि का मान बढ़ाया है। आपको बता दें, कि जीआईसी मिसरासपट्टी के फिजिक्स के प्रवक्ता रमेश बडोनी को 2020-21 के लिए फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान मिला है। उन्हें यह सम्मान स्कॉलरशिप उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में योगदान और भारत के सुदूर स्थित उत्तराखण्ड के विद्यालयों में तकनीकी आधारित शिक्षण को सुगमता से कक्षा-कक्ष प्रबंधन और संप्रेषण विकास के लिए, दुनिया के नवाचार में शीर्षतम स्थान प्राप्त एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा उच्च शिक्षण में इंक्वायरी प्रोजेक्ट में सफलता के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें - प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा 

बताते चलें कि बडोनी को विश्व भर से आए 18 शिक्षकों के साथ फुलब्राइट शिक्षक 2021 के रूप में प्रतिष्ठित फेलोशिप भी प्राप्त हुई है। देशभर से केवल दो शिक्षकों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिनमे प्रवक्ता रमेश बडोनी का नाम भी शामिल है। सिद्धपीठ चन्द्रवदनी के पुजार गांव निवासी बडोनी को यह सम्मान इंटरनेशनल रिसर्च एंड एक्सचेंज बोर्ड और ब्यूरो ऑफ कल्चर अफेर्स (ईसीए) संयुक्त राज्य अमेरिका ने दिया है। इस सम्मान लेकर दून लौटे बडोनी ने कहा कि पहाड़ के बच्चों को तकनीकी और इंफ्रास्ट्रक्चर यह दो सुवधिाएं मिल जाएं तो वह आसमान छू सकते हैं। उन्हें कहा कि यदि हमारी शिक्षा नियोजन नीति को उपयोगी बनाना है, तो एक शीघ्र ही प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी।  गूगल सर्टिफाइड टीचर बडोनी इससे पहले राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार, नेशनल इनोवेटिव, ग्लोबल इनोवेटिव पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि का बढ़ा मान, अंगद बिष्ट ने जीती MMA फाइट 


Comments