Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देवभूमि का बढ़ा मान, अंगद बिष्ट ने जीती MMA फाइट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग के चिंग्वाड़ गांव का लड़का अब देश भर में सुपरस्टार बन गया है, नाम है अंगद बिष्ट। अंगद ने एमएमए मुकाबले में मणिपुर के फाइटर चुंगरेन कोरेन को मात देकर चौथी बार फ्री स्टाइल फाइट की जीत अपने नाम की है। बता दें कि Matrix Fight Night-7 में एमएमए (MMA) की प्रतियोगिता हैदराबाद में आयोजित की गयी। जहां मार्शल आर्ट्स फाइट की दुनिया में स्लैम किंग के नाम से मशहूर अंगद ने चौथी बार फ्री स्टाइल फाइट जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

बता दें कि अंगद बिष्ट रुद्रप्रयाग के पट्टी धनपुर के चिंग्वाड गांव के रहने वाले है। वह एक फ्री स्टाइल फाइटर हैं। उनके पिता मोहन सिंह बिष्ट की मिठाई की दुकान हैं। अंगद हमेशा से पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहे है। उनके माता-पिता चाहते थे कि वो मेडिकल लाइन में जाएं, जिसके लिए उन्होंने कोचिंग लेना शुरू किया। लेकिन बाद में अंगद ने अपने जुनून का पीछा किया और मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी। यह अंगद की मेहनत का नतीजा है कि वह आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां हर कोई पहुंचने के सपने देखता है। 

यह भी पढ़ें - रुड़की में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में दो की गई जान 

बता दें कि अंगत की अंगद का सपना है कि वह अल्टीमेट फाइटिंग चैंपयनशिप में खेलकर देश के लिए फाइट जीतें। जिसके लिए वह दिन-रात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं, अंगद का मानना है कि भारत में इस खेल को बाकी देशों की तरह आगे बढ़ाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें - प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा 

Comments