उत्तर नारी डेस्क
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर पूरे उत्तराखण्ड राज्य में शोक की लहर फैली हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। वहीं अब सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य सरकार ने 9-11 दिसंबर तक तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। साथ ही विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन, सदन के भीतर शोक व्यक्त कर सदन की कार्यवाही को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड के दो बिपिन जो भारत माँ की सेवा के दौरान शहीद हुए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनरल रावत का निधन देश व उत्तराखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका आकस्मिक निधन स्वयं उनके लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि वे सर्वोच्च सेना अधिकारी होने के साथ ही सादगी व सरलता की भी प्रतिभूति थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड से भी जनरल रावत का विशेष लगाव था। राज्य के विकास की उनकी सोच थी। अभी हाल ही में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ वे देहरादून आये थे, उनका आकस्मिक निधन उत्तराखण्ड के लिए बड़ा ही दुःखद है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गुरुजी ने छात्रा से की अश्लील बातें, पिटाई के डर से खुद को किया बाथरूम में बंद