Uttarnari header

uttarnari

नवीन चकराता टाउनशिप के लिए बजट जारी होने पर जुबिन ने CM धामी को किया धन्यवाद

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीते सोमवार मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल एवं रामशरण नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जौनसारी बावर क्षेत्र के युवाओं एवं छात्रों ने भेंट की। इस दौरान युवाओं ने नवीन चकराता टाउनशिप विकसित करने के लिये ₹2 करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन चकराता टाउनशिप को पुरोड़ी-नागथात-लखवाड़ से यमुना नदी तक विकसित किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पवनदीप ने अरूणिता को भी पहाड़ी रंग में रंग डाला, गाया पहाड़ी गीत 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नवीन चकराता टाउनशिप को चकराता-मसूरी राजमार्ग से लगी भूमि पर विकसित किया जायेगा तथा इसके अतंर्गत पड़ने वाले ग्रामों की पौराणिक पहचान एवं सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिए टाउनशिप की सीमाओं को इन ग्रामों के आबादी क्षेत्र से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टाउनशिप के विकास से यहां पर्यटन उद्योग को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ-साथ यहां की जलवायु तथा भौगोलिक स्थिति के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किए जा सकेंगे जिससे स्थानीय बेरोजगारों के लिये स्वरोजगार के कई आयाम स्थापित होंगे।

यह भी पढ़ें - ध्यान दें, कोटद्वार से दुगड्डा का सफर हुआ बाधित, NH-534 मार्ग बंद  

Comments