Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में एक साल का बच्चा समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क 

नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को कोविड वार रूम पौड़ी की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार एक साल का बच्चा, दो किशोरों सहित 14 लोग कोरोना कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं, दुगड्डा ब्लाक क्षेत्र में 211, द्वारीखाल में 7, बीरोंखाल में 1, रिखणीखाल में 6, जयहरीखाल में 6 और नैनीडांडा ब्लाक क्षेत्र में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि पदमपुर सुखरो क्षेत्र में एक किशोर, लोनिवि दुगड्डा में एक कर्मचारी, आम पड़ाव क्षेत्र में एक साल का बच्चा, हरिद्वार से कोटद्वार आने वाले एक युवक और एक युवती समेत कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।वहीं, उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनको इलाज किया जा रहा है। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसलिए हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।

Comments