Uttarnari header

uttarnari

200 पर्चियां काट चुका कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, ओपीडी में हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर ने एक बाऱ फ़िर दस्तक दे दी है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। चमोली जिला अस्पताल गोपेश्वर की ओपीडी में पर्ची काटने वाला कर्मचारी ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। बताया जा रहा है कि वह सुबह से करीब 200 लोगों की पर्चियां काट चुका था। वहीं, स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे लोगों में भी इस खबर से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी को खाली करवाया।

बता दें कि सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि आज मंगलवार को सभी अस्पताल कर्मियों का कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को विभिन्न गांवों से लोग स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल आए थे। वहीं, इस दौरान अस्पताल की ओपीडी में पर्ची बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत खराब हो गयी है जिसके बाद उसकी कोरोना की एंटिजन जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिससे अस्पताल प्रशासन समेत वहाँ स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे लोग सकते में आ गए। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से पहले स्वास्थ्य कर्मी करीब 200 लोगों को पर्ची काट चुका था। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने भी सभी लोगों को एहतियात बरतने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। 


Comments