उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। वहीं अब ख़बर राजधानी देहरादून से है। जहां से कोरोना के सर्वाधिक मामले निकल कर सामने आ रहे हैं। वहीं, चिंता की बात यह है कि अब फ्रंटलाइन वर्कर भी संक्रमित मिलने लगे हैं। आपको बता दें जिला अस्पताल (कोरोनेशन) के एक ईएमओ और दून अस्पताल के चार लैब तकनीशियन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मचा है। चिकित्सक व लैब तकनीशियनों के संपर्क में आए अन्य लोग की भी जांच की जा रही है।
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. शिखा जंगपांगी और दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री का कहना है कि चिकित्सक व लैब तकनीशियनों के संपर्क में आए अन्य डॉक्टर एवं कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है। सभी की हालत सामान्य है। बहुत हल्के लक्षण उन्हें हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में बुधवार को 505 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, राहत की खबर यह है कि कल 111 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जबकि राज्य में अभी भी एक्टिव केस 1000 हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 346468 हो गई है। इसलिए हमारी आप सभी से भी अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - अन्य प्रदेशों से उत्तराखण्ड आने वालों के लिए आवश्यक सूचना, पढ़े


