उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। उत्तराखण्ड में राजनीतिक उठापठक तेज हो गई है। चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन चुनाव से पहले पार्टी, प्रत्याशी और नेताओं की छवि को धूमिल करने का खेल शुरू हो गया है। कई नेताओं के नाम से फेक फेसबुक पोस्ट वायरल की जा रही है। बीते दिनों जहां रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल की ऑडियो वायरल की गई तो वहीं हरीश रावत की रामनगर में टिकट को लेकर की गई वार्ता को वायरल किया गया। वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर फर्जी पोस्ट वायरल की जा रही है।
बता दें, भारतीय जनता पार्टी के भीमताल विधानसभा प्रभारी समीर आर्या ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की फेसबुक में भाजपा सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर झूठी पोस्ट डाली गई है। जिससे उनकी और पार्टी की छवि ख़राब हो रही है। भीमताल विधानसभा प्रभारी समीर आर्या ने मांग की कि सांसद की छवि को खराब करने वाले व्यक्ति पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी।
थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि दी गई तहरीर में अवगत कराया गया है कि असामाजिक तत्व विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण नहीं होने देना चाहते हैं। वह दंगे करने की फिराक में हैं। महेंद्र धोनी माही के नाम से फेसबुक की आईडी के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वाल में सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से झूठी पोस्ट डाली गई है। इस पोस्ट को पढ़कर भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक अत्यधिक आहत हैं।
यह भी पढ़ें - पद्म श्री से सम्मानित आकाशवाणी की पहली महिला म्यूज़िक कम्पोज़र डॉ. माधुरी बड़थ्वाल के बारे में जानें
