Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में कल हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, क्या फिर करेंगे कोई चुनावी वादा?

उत्तर नारी डेस्क

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर तीन जनवरी को उत्तराखण्ड दौरे पर हैं। जहां वह राजधानी दून में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह नौ जनवरी को उत्तराखण्ड में नौ जगहों पर नव परिवर्तन अभियान लांच करेंगे। अभियान के तहत प्रदेशभर में तीन लाख नव परिवर्तन प्रमुख बनाए जाएंगे। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को आप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल के दौरे की यह जानकारी दी है। गोपाल राय ने कहा कि पार्टी ने चुनाव के अंतिम 45 दिनों में अभियान को गति देने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : स्कूल के 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप 

बता दें आम आदमी पार्टी की नव परिवर्तन यात्रा गंगोत्री, टिहरी, श्रीनगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार और काशीपुर में निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत देहरादून से होगी। इसमें आप के कई बड़े नेता और मंत्री शामिल रहेंगे। जहां आप के बड़े नेता इन जगहों पर पहुंच कर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। कहा कि नव परिवर्तन अभियान के तहत 11 हजार 647 बूथों पर तीन लाख व्यक्तियों को नव परिवर्तन प्रमुख बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनकी मदद से डोर-टू डोर कैंपेन लांच किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : BJP के दो युवा नेताओं की सड़क हादसे में मौत 

Comments