Uttarnari header

चुनाव से पहले उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 4 लाख से अधिक की अवैध शराब की बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड के दिशा-निर्देश में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में श्री पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़कोट के पर्यवेक्षण में  फलाईंग स्काउट(FSP3) टीम द्वारा  आज 26.01.20222  को चैकिंग के दौरान स्थान सरकारी हॉस्पिटल बैण्ड मोरी के पास खड़े वाहन UK 16CA 1654(पिकअप, बोलेरो) से 59 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(Royal Challenge Premem Whisky) बरामद की गई। वाहन को मौके पर सीज कर दिया गया।

उक्त बरामदगी के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध थाना मोरी पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों/शराब/शस्त्र की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों की निगरानी हेतु उत्तरकाशी पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय है, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

यह भी पढ़ें - भाजपा ने कोटद्वार विधान सभा के लिए ऋतु खंडूरी समेत अन्य 9 प्रतियाशियों की सूची की जारी

     

Comments