उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव की तारीख नजदीक होने के साथ ही इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। साथ ही उत्तराखण्ड में राजनीतिक उठापठक तेज हो गई है। चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, आज बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 9 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है। पार्टी ने केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (SC) से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, कोटद्वार से ऋतु खंडूडी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस पर PM मोदी ने पहनी उत्तराखण्ड की टोपी