उत्तर नारी डेस्क
साल 1950 में 26 जनवरी के दिन देश में संविधान लागू किया गया था और तभी से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ये दिन प्रतीक है हमारे देश के मान का, सम्मान का और उन शहीदों के त्याग और प्रेम का, जिनके बलिदान से देश अपने स्वाभिमान के साथ खुली हवा में सांस ले रहा है। भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। वहीं, आज के इस पावन दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां उन्होंने देश के लिए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में शहीद हुए करीब 26000 जवानों को श्रद्धांजलि दी और फिर इसके बाद उनका काफिला राजपथ पहुंचा। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास अंदाज नजर आया है, इस बार पीएम मोदी के सिर पर साफा नहीं बल्कि एक खास टोपी दिखाई दी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल पीएम मोदी ने जो टोपी आज पहनी है, वो कोई आम नहीं बल्कि स्पेशल टोपी है, जो कि आईएमए उत्तराखण्ड की टोपी है, जिस पर उत्तराखण्ड का राजकीय पुष्प ब्रह्मकमल अंकित है। यहीं नहीं पीएम मोदी ने इस टोपी के साथ ही मणिपुर का गमछा भी पहना है।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा, 'आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है।' बता दें कि इस बार कि 73वें गणतंत्र दिवस की परेड खास है, क्योंकि इसमें कोरोना वॉरियर्स, सेंट्रल विस्टा के निर्माण में लगे मजदूरों को विशिष्ट अतिथि का दर्जा दिया गया है। परेड में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार के नौ मंत्रालयों की झांकी भी राजपथ पर नजर आएगी।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने 73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर BJP चुनाव कार्यालय प्रांगण में किया ध्वजारोहण