उत्तर नारी डेस्क
प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री एवं विधायक सतपाल महाराज ने बीते शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में पेयजल, लोक निर्माण एवं सिंचाई विभाग की 93.10 करोड़ रुपए की अनेक योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कर, क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं का उपहार दिया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने बीरोंखाल, जहरीखाल तथा एकेश्वर विकासखंडों को 8095.78 लाख रुपए की धनराशि की चार बड़ी पेयजल योजनाओं के साथ-साथ 285.72 लाख रुपए की धनराशि की 11 सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास करने के अलावा, 8381.5 लाख रुपए की सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण कर अपने विधानसभा क्षेत्र को फिर से एक बड़ी सौगात दी है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इन योजनाओं के माध्म से पूरे क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास होगा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की सम्मानित जनता के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री के सहयोग के परिणाम स्वरूप निरंतर चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार के विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : कलयुगी पिता अपनी बेटी को बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म