Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर, 2682 लोग पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में रविवार को 2682 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि कल कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 17223 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 369954 हो गई है, जिनमें से 337865 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, प्रदेश में 7440 लोगों की मौत हो चुकी है।

कितने मामले कहाँ से

देहरादून में 1331, हरिद्वार में 351, नैनीताल में 188, उधम सिंह नगर में 281, अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, चंपावत में 0, पौड़ी गढ़वाल में 159, पिथौरागढ़ में 69, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 79 और उत्तरकाशी में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हमारी आपसे अपील है कि सावधान रहें।

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉज़िटिव

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इसकी चपेट में आ गए है। आज रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीते दिन उन्हें तेज बुखार था, जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उन्होंने, उनके संपर्क में आये सभी लोगों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की है।


Comments