उत्तर नारी डेस्क
कितने मामले कहाँ से
देहरादून में 1331, हरिद्वार में 351, नैनीताल में 188, उधम सिंह नगर में 281, अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, चंपावत में 0, पौड़ी गढ़वाल में 159, पिथौरागढ़ में 69, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 79 और उत्तरकाशी में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हमारी आपसे अपील है कि सावधान रहें।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉज़िटिव
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इसकी चपेट में आ गए है। आज रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीते दिन उन्हें तेज बुखार था, जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उन्होंने, उनके संपर्क में आये सभी लोगों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की है।