Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 630 नये संक्रमित मिले, 3 की मौत

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं, लोगों में अभी भी इसका डर नहीं दिखाई दे रहा है। इसलिए हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में गुरुवार को 630 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद खबर यह है कि कल 3 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1425 पहुंच गई है।वहीं, कल 128 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। 

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 347098 हो गई है। जिनमें से 331756 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 7423 मरीजों की मौत हो चुकी है।  

कितने मामले कहाँ से
देहरादून जिले में 268, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, ऊधमसिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में 8, चमोली में 5, टिहरी व पिथौरागढ़ में 4-4, बागेश्वर जिले में 1 संक्रमित मिला है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है।

Comments