Uttarnari header

उत्तराखण्ड बार काउंसिल में कोरोना की एंट्री, अग्रिम आदेशों तक कार्यालय बंद

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। चिंता की बात यह है कि अब फ्रंटलाइन वर्कर भी लगातार संक्रमित मिलने लगे हैं। पहले राजभवन में कोरोना संक्रमण के मामले मिले फिर पुलिस मुख्यालय में 15 से अधिक तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तो वहीं अब उत्तराखण्ड बार काउंसिल में भी कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सदस्य सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने अग्रिम आदेशों तक कार्यालय बंदी के आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि बीते दिनों हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण के केस मिले थे। वहीं अब हाईकोर्ट परिसर में स्थित बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड कार्यालय कार्मिक में कोविड की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अन्य कर्मचारी भी बुखार एवं सर्दी जुकाम से ग्रसित हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बार काउंसिल सदस्य सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने अग्रिम आदेशों तक कार्यालय को बंद करने के आदेश दिए हैं। कार्यालय के बाहर उक्त से संबंधित नोटिस को भी चस्पा कर दिया गया है। सदस्य सचिव को कहना है कि कार्यालय खुलने से पूर्व कर्मी को एवं अन्य को सूचित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ना चाहते हैं 2022 का विधान सभा चुनाव

Comments