उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में रविवार को 3727 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। राहत की बात ये है कि कल 1270 लोग कोरोना सक्रमण से रिकवर हुए हैं। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31310 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 400401 हो गई है, जिनमें से 353346 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, प्रदेश में 7480 लोगों की मौत हो चुकी है।
कितने मामले कहाँ से
देहरादून में 1264, हरिद्वार में 826, पौड़ी में 220, उतरकाशी में 78, टिहरी में 99, बागेश्वर में 101,नैनीताल में 200, अल्मोड़ा में 25, पिथौरागढ़ में 157, उधमसिंह नगर में 252, रुद्रप्रयाग में 259, चंपावत में 87 और चमोली में 159 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
