Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में इस तरह वोट डालेंगे कोरोना संक्रमित मरीज, मिली ये सुविधा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। जिसको लेकर तारीखों का एलान हो गया है। जहां राज्य भर में 14 फरवरी को मतदान दिया जायेगा, जबकि 10 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। अब इन सबके बीच कई सवाल भी मन में उठ रहे होंगे कि आखिर कोरोना संक्रमित, बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए मतदान को लेकर क्या सुविधा है। वह कैसे मतदान दे पाएंगे। 

तो आपको बता दें कोरोना संक्रमित होने के बाद भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। कोरोना संक्रमितों को घर, अस्पताल अथवा आइसोलेशन सेंटर से ही मतदान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए इन्हें डाक मतपत्र दिए जाएंगे। जहां नैनीताल जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित हुए लोगों को पोस्टल बैलेट से अपने वोट डालने की अनुमति देगा। इसके लिए लोगों को मतदान से तीन-चार दिन पूर्व अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद पोस्टल बैलेट मतदाता के घर पहुंचा दिया जाएगा। मतदाता घर पर ही पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर इसे निर्वाचन अधिकारी को सौंप देगा। मतदान के दिन ही सर्विस वोटरों के साथ उनके मतपत्र गिने जाएंगे। यह सुविधा दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को भी दी जा रही है। इसका उद्देश्य कोरोना के खतरे के बीच लोगों को मतदान के लिए अधिक से अधिक जागरूक करना है। 

बताते चलें कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए पोस्टल बैलेट से मतदान कराना मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिहाज से काफी मददगार साबित होगा। वहीं राज्य में पहली बार ये व्यवस्था की गई है कि 80 वर्ष से अधिक आयु के जो मतदाता किन्हीं कारणों से पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पाते, उन्हें वोट डालने की सुविधा घर पर ही दी जाएगी। बीएलओ द्वारा उनका फार्म भरवाया जाएगा। साथ ही राजनीतिक दलों को सूचित किया जाएगा और प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी। वहीं, सर्विस मतदाताओं के लिए आनलाइन मतपत्र भेजने की व्यवस्था की गई है।

Comments