Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कोटद्वार में विधान सभा चुनाव ड्यूटी पर आए 30 BSF जवान कोरोना पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। 1 जनवरी के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।

वहीं पौड़ी जिले के कोटद्वार से भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब खबर यह है कि कोटद्वार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए पहुंची बीएसएफ की 50वीं बटालियन की ई-कंपनी में तैनात 82 में से 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है।

बता दें सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है और दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस संबंध में सीओ कोटद्वार जीएल कोहली ने बताया कि बीएसएफ की 50वीं बटालियन की ई-कंपनी को कोटद्वार विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बुलाया गया है। यह कंपनी कोटद्वार से पहले राजस्थान के भुज बॉर्डर पर तैनात थी। मंगलवार सुबह कंपनी के अधिकारियों सहित 82 जवान कोटद्वार पहुंचे। उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था राजकीय इंटर कालेज कण्वघाटी में की गई। बुधवार को कोतवाल विजय सिंह ने दुगड्डा ब्लाक के स्वास्थ्य विभाग को जवानों के कोटद्वार आने और उनके कोरोना सैंपल लेने के लिए कहा था। इसके बाद एहतियात के रूप में जवानों की कोरोना सैंपलिंग कराई गई। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नगर आयुक्त समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित   

वहीं दुगड्डा ब्लाक के कोविड नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीआईसी कण्वघाटी में जाकर सभी 82 जवानों के कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिसमें 82 में से 30 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित जवानों को जीआईसी कण्वघाटी में अलग से क्वारंटीन कर दिया है। अन्य जवानों को इसी विद्यालय के दूसरे कक्ष में ठहराया गया है।

बताते चलें कुछ दिन पहले ही कोटद्वार नगर निगम के आयुक्त सहित 22 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं आज कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसलिए हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत, सांस लेने में आ रही थी दिक्कत

Comments