उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 3200 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 12349 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 363424 हो गई है, जिनमें से 336353 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, प्रदेश में 7438 लोगों की मौत हो चुकी है।
कितने मामले कहाँ से
देहरादून में 1030, हरिद्वार में 543, नैनीताल में 494, उधम सिंह नगर में 429,अल्मोड़ा में 165, उत्तरकाशी में 62, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, चंपावत में 46, पौड़ी गढ़वाल में 131, पिथौरागढ़ में 58, रुद्रप्रयाग में 52 और टिहरी गढ़वाल में, 112 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हमारी आपसे अपील है कि सावधान रहें।
यह भी पढ़ें - अपनी ही 11 साल की बेटी पर पिता की बुरी नजर, करता था अश्लील हरकतें
