उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक बाप ने अपनी ही 11 साल की मासूम बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। बता दें कि आज 14 जनवरी को बंदा रोड माही ग्राम रुड़की निवासी महिला द्वारा कोतवाली रुड़की आकर शिकायती पत्र दिया कि उक्त महिला के पति ने अपनी 11 वर्षीय पुत्री के साथ घर पर अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी की गई तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की गंभीर प्रवृत्ति को देखते हुए SHO के आदेश पर कोतवाली रुड़की पर तुरंत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
कई दबिश के पश्चात रुड़की पुलिस द्वारा मुकदमा लिखे जाने के कुछ घंटो के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। विवेचक SI विशाखा असवाल द्वारा अपनी टीम के सहयोग से अभियुक्त रिजवान निवासी बंदा रोड माही ग्राम रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला कारागार में दाखिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - पति-पत्नी का वाट्सएप हैक कर वायरल कर दी चैट
