उत्तर नारी डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल बीती 3 जनवरी को देहरादून आए थे और परेड ग्राउंड में उनकी विशाल रैली थी। इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकत की थी और जनसभा को सम्बोधित किया था। लेकिन, दिल्ली लौटने के बाद ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। बता दें कि देहरादून में रैली से पहले अरविंद केजरीवाल बीजापुर गेस्ट हाउस गए थे जहां वो कई कर्मचारियों के सम्पर्क में आए थे। वहीं, अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद सभी को बीजापुर गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया था और जांच के लिए उनके सैंपल ले लिए गए थे। वहीं, राहत भरी खबर ये है कि बीजापुर गेस्ट हाउस के सभी 23 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : कोटद्वार में फूटा कोरोना बम, श्री सिद्धबली धाम के दर्शन करने पहुंचे 12 लोग कोरोना संक्रमित