Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार में फूटा कोरोना बम, श्री सिद्धबली धाम के दर्शन करने पहुंचे 12 लोग कोरोना संक्रमित

 उत्तर नारी डेस्क


नए साल के अवसर पर देश के कई हिस्सों से पर्यटक पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में स्थित श्री सिद्धबली मंदिर धाम में दर्शन करने पहुंचे थे। जिनमें से 12 पर्यटक और 2 स्थानीय लोगों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। वहीं, मंगलवार को जिला कोविड वार रूम से रिपोर्ट आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग सिद्धबली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है। लेकिन, संक्रमितों के गलत मोबाइल नंबर और पते लिखाए जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वहीं, पौड़ी सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि 1 जनवरी को बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड बॉर्डर कौड़िया चेकपोस्ट पर आरटीपीसीआर जांच की जा रही है, इस दौरान उनके सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 1 मेरठ और 11 मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। इसके अलावा कोटद्वार के पदमपुर मोटाढांक से 1 व्यक्ति और देवी रोड से 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है कि इन स्थानीय दोनों लोगों को बुखार और जुखाम की शिकायत होने पर 31 दिसंबर को सैंपलिंग की गई थी। 


बताते चलें पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि संक्रमण इसी तेजी से फैलता रहा तो इसके कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहुत जल्द यह कोरोना की तीसरी लहर के रूप में कम्यूनिटी में आ सकता है। बावजूद इसके न आमजन को कुछ समझ में आ रहा। लोग झुंड के झुंड सड़कों पर एक दूसरे को धकियाते नजर आ रहे है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : विवादित Bulli Bai App मामले में कोटद्वार का युवक गिरफ्तार 

Comments