उत्तर नारी डेस्क
साइबर अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी लोग इसका शिकार हो रहे हैं। वहीं अब जीएमएस रोड, देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा - 50000/- साइबर ठगी होने पर साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को तुरंत सूचना दी। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीडितो के खाते से कटी संपूर्ण धनराशी -50000/- वापस करायी गयी। पीडित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
अपील:-
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-155260, एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें।
यह भी पढ़ें - आज फिर भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, यहां महसूस किये गए भूकंप के झटके