उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 07.01.2022 को बृजेन्द्र लाल शाह, सहायक कोषाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर “सदर कोषागार उत्तरकाशी मे तीन कर्मिकों के खिलाफ दस्तावेजों की कूटरचना कर शासकीय धन 42,25,129 रु0/ के गबन के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी” जिस आधार पर 03 कोषागार कर्मियों सहा0 लेखाकार महावीर सिंह, सहा0 कोषाधिकारी धर्मेन्द्र शाह व पीआरडी आरती के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 420, 409, 467, 468, 471 व 120(B) भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले मे त्वरित कार्यवाही व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्य दिशानिर्देश दिये गये थे, प्रकरण में विवेचना व0उ0नि0 प्रकाश राणा द्वारा सम्पादित की जा रही है, साक्ष्य/तथ्यों के आधार पर उक्त मामले 12 मृत पेंशनर के खातों को जीवित कर अभियुक्तों द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में कूटरचित तरीके से अपने व अपने परिचितों के खातों में पैसे डालना प्रकाश मे आया है, अभियुक्तों द्वारा मृत पेंशनरों के पैसों को कोषागार में आहरित कर गबन किया गया है। उक्त मामले में पुलिस द्वारा कल 24.01.2022 की रात्रि को सहायक लेखाकार, महावीर सिंह नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी निवासी ग्राम कुमाल्टी पो0 लाटा, तह0 भटवाटी, उत्तरकाशी उम्र 30 वर्ष को पोखू देवता मन्दिर मातली के पास से गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है, मामले मे संलिप्त अन्य लोगों को पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
