उत्तर नारी डेस्क
सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। आपको बता दें बीएसएफ (BSF Constable Recruitment 2022) की तरफ से लगभग 2800 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दिया गया है, जो अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in या आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें इन पदों के लिए 15 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर कुल 2788 पद भरे जाएंगे। इनमें 2651 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और बाकी बची 137 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा पास या समकक्ष पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेडों में दो साल का कार्य अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट या ITI से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में कम से कम एक साल का अनुभव या दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा :-
1 अगस्त 2021 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:-
इनमें शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा दस्तावेज सत्यापन (DV), ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।
सैलरी : -
सभी पात्रताओं और मापदंडों को पूरा करके नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-3, पे स्केल 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश में बढ़ाया नाईट कर्फ्यू