उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। 1 जनवरी के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है। चिकित्सालय प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया है। साथ ही बुजुर्ग के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार बीती सात जनवरी को कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत लोकमणिपुर निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। भर्ती के दौरान बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालत बिगड़ने पर पर दस जनवरी को बुजुर्ग का दोबारा एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई। बुज़ुर्ग को इलाज के लिए चिकित्सालय प्रशासन ने कोविड वार्ड में भर्ती किया था, परन्तु उपचार के दौरान बीती रात बुजुर्ग की मौत हो गई है। चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. कुमार आदित्य ने बताया कि बुजुर्ग के संपर्क में आए व्यक्तियों की कोरोना की जाएगी।
हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नगर आयुक्त समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित