उत्तर नारी डेस्क
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात के आने के साथ जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब एक बार फिर कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर हादसे के होने का खतरा मंडरा रहा है।
बता दें मामूली सी बारिश होने पर ही कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठवें किमी पर करीब 50 मीटर सड़क के इस मिट्टी भरे कच्चे हिस्से में बारिश से फिसलन होने के कारण वाहन रेंग-रेंग कर कच्चे हिस्से को पार कर रहे हैं। वहीं सड़क धसने के कारण दोनों तरफ़ गाड़ियों की लम्बी लम्बी क़तारे लग रही हैं। जिससे उक्त स्थान पर जाम लग रहा है। जिसके कारण यह मार्ग एक बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। वहीं हाईवे पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच आठ किलोमीटर पर सड़क के धंसाव और पहाड़ी से आया मलबा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
इस संबंध में अपर सहायक अभियंता एनएच खंड धुमाकोट अरविंद जोशी कहते हैं कि बारिश के कारण आठवें किमी. के 50 मीटर हिस्से में फिसलन हो रही है। वाहनों को सावधानी से एक-एक कर कच्चे हिस्से को पार कराया जा रहा है। शीघ्र पुश्ता निर्माण होने के बाद समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोरोना संक्रमित महिला सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर