उत्तर नारी डेस्क
जुर्म की दास्तां यूं कब तक छुपाते रहोगे, कब तक कोरे भ्रम में जीते रहोगे, गर आए पकड़ में अपने को सलाखों के पीछे पाओगे। वहीं, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वर्तमान समय में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि की कार्यवाही पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध शराब की तस्करी करने वालों, बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने विषयक निर्देशों के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा फिर से 3 अलग-अलग प्रकरणों में अवैध शराब की धर-पकड़ की गयी है। थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा ग्राम फेगू से एक महिला संतोषी पत्नी सुरेश लाल निवासी ग्राम फेगू थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग को 05 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले भट्टी सहित गिरफ्तार किया गया है।
थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जनार्दन पुत्र स्व0 श्रीधर प्रसाद बमोला, निवासी ग्राम कर्णधार पो0 मयकोटी, जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 58 पव्वे सोलमेट व्हिस्की की बरामदगी की गयी है।
जनपदीय एसओजी द्वारा थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति कृष्णा बर्त्वाल पुत्र दीवान सिंह निवासी वार्ड नं0 02 उदयपुर, थाना ऊखीमठ को उसके वाहन सं0 यूके 12 ए 9860 में परिवहन करते हुए 24 बोतल अवैध शराब की बरामदगी की गयी है। इसमें अभियुक्त द्वारा प्रयोग में लाये जा रहे वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत सीज करते हुए उपरोक्त तीनों अभियोगों में सम्बन्धित थानों पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा निरन्तर छापेमारी करते हुए अवैध शराब की तस्करी, बिक्री, निकासी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा अपितु उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इन दो दिवसों में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 6 अभियोग पंजीकृत करते हुए 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार