Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दिलीप सिंह रावत ने हरक सिंह रावत पर छोड़ा तीर, जानें क्या कहा

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय शेष है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी में घामसान मचा हुआ है। वहीं, कुछ दिनों से पार्टी के दो नेताओं के बीच टिकट को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच रार किसी से छुपी नहीं है। दोनों के बीच की नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है। इस बार दिलीप सिंह रावत ने हरक सिंह को इतना गहरा तंज कसा है कि शायद हरक सिंह रावत को चुब जाए। अब देखना यह होगा की दिलीप सिंह के इस तरह के बयान पर हरक सिंह का क्या जवाब होता है। 

दरअसल, हरक सिंह रावत लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों सक्रिय दिखे जिससे अंदाजा लगाया गया कि हरक या तो लैंसडाउन सीट से चुनाव लड़ेंगे या वो अपनी पुत्रवधू के लिए पार्टी से टिकट मांगेंगे। ऐसे में वर्तमान विधायक दिलीप सिंह की चिंता बढ़ गई। वहीं, बीते दिनों दिलीप सिंह रावत की कांग्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ने और कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सामने आई। लेकिन बीते दिन गुरुवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे दिलीप सिंह रावत ने इसका खंडन करते हुए इसे मात्र एक अफवाह बताया। वहीं, दिलीप सिंह रावत ने मौका ना छोड़ते हुए इशारों ही इशारों पर हरक पर तीखा वार किया। 

बता दें कि विधायक दलीप सिंह रावत ने अपने ही मंत्री हरक सिंह रावत पर तीखा वार करते हुए कहा है कि भाजपा मेरी अकेली प्रभार है। मेरे पास एक ही विकल्प है भाजपा और इसी तरह मेरे पास सीट का भी एक ही विकल्प है वो है लैंसडाउन विधानसभा सीट और आगे जो दिलीप सिंह रावत ने कहा उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। दिलीप सिंह रावत ने कहा कि मेरे पास पत्नी का भी एक ही विकल्प है, लेकिन ओरों के पास बहुत से विकल्प हो सकते हैं। भले ही विधायक ने नाम नहीं लिया लेकिन समझने वाले समझ गए की उनका इशारा किस ओर है।

यह भी पढ़ें - हरक सिंह रावत पर लगा बाहरी होने का आरोप, हरक ने दिया ये जवाब 

Comments