उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौडी गढ़वाल, यशवंत चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 17.01.2022 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने 03 व्यक्तियों के विरूद्ध गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध गुंडा एक्ट के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है। जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
अभियुक्तों का नाम पताः-
• मनीष उर्फ रोनी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी इन्द्रानगर खुमार बस्ती, आमपड़ाव, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
• कमलेश शर्मा पुत्र स्व0 प्रकाश चन्द्र, निवासी गाड़ीघाट, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
• मनमोहन सिंह पुत्र बलबहादुर सिंह, निवासी स्टेडियम रोड़ झूलापुल, गाड़ीघाट कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल
यह भी पढ़ें - तीसरी लहर का असर, कोरोना की चपेट में पुलिस मुख्यालय के 15 से ज्यादा कर्मी कोरोना
