उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल कोटद्वार वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए अपनी आवाज को उठाते आ रहे हैं। इसी क्रम में आज यूकेडीडी के केंद्रीय प्रवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रोहित डंडरियाल ने मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंपकर टैक्स पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन के माध्यम से रोहित का कहना है कि कारोना काल मे लॉकडाउन लगने के कारण समस्त व्यापारी बंधुओं की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है और सभी मंदी के दौर से गुजर रहे हैं । ऐसे में व्यापारियों के लिए यह अतरिक्त लाइसेंस शुल्क और अनावासिक भवनों मैं कर भार अब उनके जीवन यापन करने पर ही खतरा बन गया है। उनका कहना है कि कोटद्वार नगर निगम अभी हाल मैं ही बना है, और उस समय कहा गया था कि आगामी 10 साल तक कोई कर नही लगाया जायेगा, फिर इस तरह की कार्यवाही क्यों की जा रही है।
बताते चलें बीते दिनों ही सभी व्यापारी बन्धुओं ने प्रशासन द्वारा थोपे जा रहे इस क्रूर नियम के विरोध में एवं अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इस हफ़्ते के बुधवार(29.12.2021) को बाज़ार बंद किया था।
यह भी पढ़ें - औली के समीप बर्फ में दबे मिले पर्यटकों के शव, हुई पहचान