Uttarnari header

कोटद्वार : BJP के वरिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल का निधन, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड भाजपा के लिए एक दुखद खबर है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बौंठियाल का कल शुक्रवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे मोहनलाल बौंठियाल को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उनके पुत्र सुदीप बौंठियाल उन्हें चिकित्सालय लेकर जाने लगे। इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुख जताया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा सरकार व संगठन में विभिन्न पदों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मोहन लाल बौंठियाल जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बौंठियाल जी उत्तराखण्ड भाजपा में पुरानी पीढ़ी के नेताओं में एक ऐसे व्यक्तित्व थे जो अपनी बेवाकी और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। उनका निधन पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

कैबिनेट मंत्री डॉ.  धन सिंह रावत ने उनके निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के  लिए बहुत दुख भरी खबर है आप हमारे मार्गदर्शक थे। ओर यह उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ा दुखद समाचार है, हर दिल अजीज बीजेपी नेता मोहन लाल जी कैंसर से लड़ाई जमकर लड़े लेकिन आज दिल का दौरा पड़ने से वो सबको रोता छोड़ गए। उनके जाने से उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी परिवार को बड़ा झटका लगा है। मोहनलाल बौठियाल उत्तराखण्ड में बीजेपी के संस्थापको में से एक रहे है। सन 58 में वे बालस्वयं सेवक के तौर पर संघ से जुड़ गए थे। 60 में वे जनसंघ से जुड़े ओर फिर 70 में जनता पार्टी में फिर 80 में BJP के सदस्य बने  उत्तराखण्ड में बीजेपी को एक पार्टी के तौर पर खड़ा करने के लिए सालों साल कठिन परिश्रम किया आज उन के निधन से बीजेपी परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है। भगवान पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे ओम शांति ओम।

Comments